काग्रेसी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता धरम सिंह मेहरा का निधन
दशकों तक भैसियाछाना विकासखण्ड़ के ब्लाक प्रमुख रहे धर्मसिंह मेहरा का कल सांय सिटी हास्पीटल हल्द्वानी मे उपचार के दौरान निधन हो गया उनके निधन से उनके शुभचिन्तकों में शोक की लहर पैदा हों गई ।
धर्म सिंह मेहरा लगातार कई वर्षो तक भैसियाछाना बिकास खण्ड के प्रमुख रहे । उनका नाम उस दौर के कांग्रेस के बड़े नेताओं मे शुमार था , जब उन्हें काग्रेस पार्टी से बिधान सभा मे उम्मीदवार नेही बनाया तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा व हार गये ।
धर्म सिंह मेहरा काफी समय से अश्वस्थ चल रहे थे उनके निधन का समाचार ज्यों ही सोसियल मीड़िया मे आया उनके समर्थकों मे शोंक की लहर दौड ़ गई उनका अन्तिम संस्कार आज बाड़ेछिना मे किया जायेगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें