लालकुआं ब्रेकिंग- रात के अंधेरे में बेसहारा गाय,बैलों की निर्दयता से की गई पिटाई पर काग्रेस नेता एंव गौ प्रेमी भुवन पाड़े ने जताई नाराजगी,मार के डर से जान बचाकर भागी गौ माता बिजली के करंट से बाल बाल बची,घटना सीसीटीवी कैमरे में केद,कार्रवाई को लेकर काग्रेंस पार्टी देगी स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन-(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बंजरी कम्पनी स्थित रोशन मजिस्द के पास कुछ युवकों द्वारा गायों को पीटने का मामला समाने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में कुछ युवक गाय को डंडे से मारते दिखाई दे रहे हैं इतना ही नही डरी सहमी गाय पिटाई के डर से इधर उधर भागती दिख रही है जिसके चलते गाय एक बिजली के पोल से टक्करा गई जिससेे गाय को जोरदार करंट भी लगा है। गाय की टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली के पोल से टक्कराने के बाद पोल से जोरदार चिंगारी निकाल पड़ी जिससे देख गाय को मारने वाला युवक मौके से भाग निकाला। यहाँ पूरी घटना रोशन मजिस्द में लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों एवं गौ रक्षकों तथा काग्रेंस पार्टी में भारी रोष व्यक्त है।

इधर नगर काग्रेंस अध्यक्ष एवं गौ प्रेमी भुवन पाड़े ने गाय ,बेलों की पिटाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। श्री पाडे ने कहा कि जिस तरह रात के अंधेरे में बेसहारा गाय, बैलों की निर्दयता से पिटाई की जा रही वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ युवक गाय को मारते सीसीटीवी कैमर में साफ दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में काग्रेंस पार्टी द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई को लेकर लालकुआं पुलिस को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर ज्ञापन के बाद आरोपियों पर कार्यवाई नही होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें