एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं कांग्रेस व भाजपा-बाजवा
रिपोर्टर,,विशेष शर्मा। लोकेशन, बाजपुर। स्लग,,एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं कांग्रेस व भाजपा-बाजवा
एकर ,चीनी मिल की सह इकाई आसवनी बचाने के आंदोलन के नाम पर राजनेतिक ड्रामा कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री आवास के सामने करें आंदोलन
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाजपुर के भोले भाले लोगों को ठगने की विद्या के माहिर हैं।
चीनी मिल की सह इकाई आसवनी बाजपुर के लोगों के लिए भावनात्मक मुद्दा है इसको बचाने के लिए जो आंदोलन जो संघर्ष नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री आवास के सामने करना चाहिए था उसकी जगह बाजपुर में आंदोलन कर सिर्फ सरकार को बचाने का काम कर रहे हैं और खुद की वाहवाही करवाने तक का मकसद लेकर बाजपुर के लोगों को बरगला रहे हैं उन्होंने कहा कि जो विषय एक नेता प्रतिपक्ष को उत्तराखंड के सदन में या मुख्यमंत्री आवास पर धरना देकर हल करवाना चाहिए ऐसे मुद्दों पर बाजपुर के कार्यालयों में दिखावा मात्र के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
बाजपुर के प्रति नेता प्रतिपक्ष की बदनीयति का उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता कि बाजपुर के 20 गांव की जमीन का मामला 3 वर्ष तक ना सदन में उठाया ना ही उसके लिए कोई आंदोलन किया।
मात्र मुख्यमंत्री को मिलवाने की औपचारिकता तक सीमित रहा।
उसी तरह बाजपुर चीनी मिल की सह इकाई आसवनी का मामला भी प्रतिनिधिमंडल के मुख्यमंत्री को मिलने तक के ड्रामें तक सीमित रहेगा जो सरकार के साथ मिलीभगत के चलते सरकार को बचाने व अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का जरिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें