सीएम धामी का पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम, जल्द हो खुलासा वरना कार्रवाई तय
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में बिगड़ती कानून व्यवस्था ने जहां एक ओर सरकार को सवालों के घेरे में ला दिया है वहीं अब विपक्ष ने भी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है। इसके बाद अब सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। खुद सीएम ने राज्य के डीजीपी को घटनाओं के जल्द खुलासे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद डीजीपी ने मातहतों को तीन दिनों में घटनाओं का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी को जिले की कानून व्यवस्था को लेकर खासी शिकायतें मिली हैं। इसके बाद नाराज सीएम ने एसएसपी से इस बाबत सख्ती से बातचीत भी की है। इसके बाद देहरादून लौटते ही सीएम ने राज्य के डीजीपी को कानून व्यवस्था के मसले पर सख्त हिदायत दे दी है। सीएम ने कहा है कि जल्द घटनाओं का खुलासा हो वरना एक्शन लिया जाएगा।
सीएम की नाराजगी देख अब डीजीपी ने अपने मातहतों को घटनाओं का खुलासा करने के लिए तीन दिनों का समय दिया है। अगर तीन दिनों में घटनाओं का खुलासा नहीं होता है तो संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। इसके साथ ही जिलों के एसएसपी भी अपनी ड्यूटी में नाकाम माने जाएंगे।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में 12 घंटे के भीतर दो हत्याओं के बाद राजधानी के बाहरी इलाके में दिनदहाड़े डकैती हो गई। इसके बाद हरिद्वार में मनबढ़ बदमाशों ने सरेराह दो जवानों को गोली मार दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें