सीआईएसएफ जवान था जेल में, दोस्त करता रहा ड्यूटी, 11 महीने बाद मामला खुला, गिरफ्तार

खबर शेयर करें

भिलाई नगर, 25 मार्च। दुर्ग पुलिस ने जेल में निरुद्ध सीआईएसएफ जवान की जगह भेष बदलकर ड्यूटी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दोस्त की जगह जवान बनकर 11 महीने तक ड्यूटी की। जब इसके बारे में विभागीय अधिकारियों को पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत जैसे ही उतई थाने में दर्ज कराई, आरोपी मौके से फरार हो गया। उसे चार माह की तलाश के बाद पुलिस ने खोज निकाला।

एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि 25 नवंबर 2021 को सीआईएसएफ की तरफ से उतई थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी रमेश यादव (35 वर्ष) सीआईएसएफ में सिपाही है। उसके स्थान पर उसका दोस्त शशि कुमार यादव निवासी उत्तर प्रदेश नौकरी कर धोखाधड़ी कर रहा था। शशि यादव ने रमेश की जगह 17 फरवरी 2021 से लेकर 29 सितंबर 2021 तक नौकरी की। इसके बाद रमेश फिर से ड्यूटी पर आ गया। इसकी भनक काफी देर से अधिकारियों को लगी। सीआईएसएफ ने 25 नवंबर 2021 को रमेश के संबंध में सूचना दी।

उतई पुलिस ने इस मामले में रमेश और शशि यादव के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया। इससे पहले की शशि को पुलिस गिरफ्तार करती वह फरार हो गया। वह काफी दिनों से पुलिस से बच-बच भागता रहा। कल पुलिस को सूचना मिली कि शशि उतई क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार किया गया।