बच्चों का चंहुमुखी विकास ही रखें लक्ष्य- प्रियदर्शिनी
बच्चों का चंहुमुखी विकास ही रखें लक्ष्य- प्रियदर्शिनी
महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में आयोजित सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल द्वारा मोमस् एण्ड मोम् “डान्डिया इव” का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस 31 वीं वाहिनी कमांडेंट प्रीति प्रियदर्शिनी ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। विधालय के बच्चों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया, विधालय की महिला अध्यापकों व बच्चों ने कई सुन्दर प्रस्तुतियां दी और इन प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट बजती रही। लखनऊ से आये गायक शिवम् मिश्रा ने अपनी टीम फ्रैंडशिप बैण्ड के साथ जबरदस्त प्रस्तुति दी और अपनी मधुर वाणी से गाये गीतों पर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। मुख्य अतिथि प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि इतना सुंदर आयोजन जयपुरिया स्कूल द्वारा आयोजित किया गया है जिसकी जितनी प्रशंसा करुं कम है। उन्होंने कहा कि बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ चंहुमुखी विकास भी जरुरी है बच्चों की कैचिंग पावर अच्छी होती है और अध्यापक का कुशल नेतृत्व उसके भविष्य को निखारने व बनाने में बड़ा ही सहायक होता है। इस मौके पर जयपुरिया स्कूल के चैयरमेन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल,रितेश गोयल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा,
जितेश गोयल,सुशीला गोयल,संगीता मित्तल,मनोज गोयल, हेमन्त गर्ग, सीमा गोयल,
रुचि गर्ग,अमित गंगवार,आशीष दास,दक्षिता चौहान,आकांक्षा गोयल,ममता गोयल, निधि शुक्ला, भूपेन्द्र,मोहित, कंचन,
फिजा,कपिल आदि मौजूद रहे संचालन हरजीत कौर व रागिनी मेहता ने किया।
रिपोर्टर नवीन भट्ट निराला सितारगंज
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें