सड़क हादसे में बाल विकास अधिकारी व उनके पति हुए घायल
काठगोदाम ।यहां के थाना क्षेत्र के रानीबाग के पास एक भीषण सड़क हादसे में नैनीताल जिले की बाल विकास अधिकारी रेनू मर्तोलिया और उनके पति घायल हो गए । दोनों को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई जहां उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं।
काठगोदाम पुलिस के अनुसार रेनू मर्तोलिया आनंदा अपार्टमेंट में रहती है बुधवार देर शाम को वह अपने पति अखिल कृष्ण के साथ स्कूटी से बाजार गई थी जहां लौटते समय रानी बाग में उनके स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिर गए जहां बाल विकास अधिकारी रेनू मर्तोलिया को गंभीर चोटें आई हैं ।
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें