नशा मुक्ति केन्द्र में युवती के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। यहां ऋषिकेश स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है आरोपी युवक हनी उर्फ प्रभजीत नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली रितिका तवर के साथ मिलकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुटी हुई ।गौरतलब है कि 30 जुलाई को एक युवती के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में दी लिखित तहरीर मे कहा कि उसके परिचित हनी उर्फ प्रभजीत व उसके दो अन्य मित्र के द्वारा नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली रितिका तवर के साथ मिलकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।पीड़िता का आरोप है कि आवास विकास कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले उसके परिचित ने दिल्ली के रहने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात कराई और कुछ दिन बाद दोस्त ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्र में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। युवती ने कहा कि दोनों ने उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बनाए। होश में आने पर उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने अश्लील फोटो, वीडियो होने की बात कहकर मुंह बंद करा दिया और इसके बाद वह उसके साथ रेप करते रहे।पीड़िता ने बताया कि दोनों युवकों ने डरा-धमकाकर कई दूसरे शहरों में ले जाकर उसके साथ रेप किया और आरोपी उसे धमकाते रहे। जिसके बाद वह परेशान रहने लगी और अब उसने हिम्मत कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट कराने का फैसला किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी हनी उर्फ प्रभजोत को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें