( चंपावत) गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित छात्राओं ने निकाला जुलूस, लगाए येआरोप, पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

रिपोर्टर:- विनोद अग्रवाल

लोकेशन:- चम्पावत

गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ पाने से वंचित जिलेभर की छात्राओं ने गोरल चौड़ मैदान से लेकर कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला साथी ही विधायक कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन भी सौंपा । छात्राओं का कहना है कि वर्ष 2017/2018/2020 में 51,000 की धनराशी दी जानी थी, जो धनराशी आज के वर्तमान समय में अर्थात 5 साल बाद 75,000 हो जाती थी, उस धनराशी को आज वर्तमान में 5 000 की धनराशी देकर सतुष्ट करने का प्रयास किया जा रहा ।

उन्होंने बताया भर में इस योजना से वंचित लगभग 35,000 बालिकाएं हैं, जिन्हें लाभ नहीं मिल पाया है।
पूजा खर्कवाल , मनीषा कठायत,निकिता, सीमा महर, पूजा रावत निकिता वर्मा पूजा गोस्वामी कंचन टम्टा पूजा पांडे नेहा भंडारी पूजा सेठी निर्मला जोशी कविता पांडे नेहा भट्ट ममता महल नेहा अधिकारी गीता जोशी मनीषा मेहता तानिया भंडारी सीमा तनुजा बबीता अंकित खर्कवाल भावना जोशी आदि शामिल रहे|
बीच बाजार में हो गया विधायक का घेराव छात्राएं जब गोरल चौड़ मैदान से जुलूस निकालकर बाजार में पहुंची इस दौरान बाजार क्षेत्र में शुभकामनाएं दे रहे विधायक कैलाश गहतोड़ी के जुलूस को देखकर छात्राएं और आक्रोशित हो गई और उन्होंने जमकर नारेबाजी की नारेबाजी को सुनकर जब विधायक छात्राओं के पास पहुंचे तो छात्रों ने उनके सम्मुख अपनी मांगे रखी तथा ज्ञापन सौंपा।