स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने खनन व्यवसाईयों से की अपील
विनोद अग्रवाल
स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में गौला नदी से जुड़े तमाम स्टोन क्रेशर विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, बिक्री बहुत ही कम होने के चलते स्टोन क्रेशरों पर दोहरी मार पड़ रही है, इसीलिए सर्वसम्मति से भाड़े के रेट थोड़ा कम किए गए हैं, उन्होंने कहा कि यदि खनन व्यवसाई सहयोग के बजाय आंदोलन करते हैं तो वह पुनः स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की बैठक बुलाकर क्रेशर संचालकों से इस संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। इधर लालकुआं स्टोन क्रेशर के संचालक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि वह स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, एसोसिएशन का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है, जैसे ही यूनियन कोई निर्णय लेगी उसका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने खनन व्यवसायियों से सहयोग की अपील की है।
वही गोरापड़ाव गेट के खनन व्यवसायियों का कहना है कि जब तक स्टोन क्रेशर द्वारा भाड़े के रेट पूर्ववत नहीं किए जाते तब तक वह काम बंद हड़ताल जारी रखेंगे। दोनों पक्षों के अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहने के चलते उक्त आंदोलन के अब लंबा खींचने के आसार नजर आ रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें