सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित यूनिवर्सल के विद्यार्थियों ने फिर लहराया सफलता का परचम
यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी ने सीबीएसई इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में फिर सफ़लता का परचम लहराया है।अपने संबोधन में उप प्रधानाचार्य पीडी पलड़िया ने कहा कि लगन और कठिन परिश्रम के अतिरिक्त सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है l उन्होने बताया कुल पंजीकृत 146 विद्यार्थियो में से शत प्रतिशत परिरक्षlफल के साथ 21 विद्यार्थियो ने, 90% से अधिक अंक प्राप्त किए l
विद्यालय में प्रथम स्थान पायल पाण्डेय 98.2%, द्वितीय स्थान हिमांगी गोयल 97.8%,और तृतीय स्थान सौभाग्य सिंह ने 96.7%प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक महोदय सुनील जोशी एवं प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू जोशी ने विद्यार्थियो कl मुह मीठा करते हुए कामयाबी के शुभकामनाएं प्रेषित की l इस अवसर पर समन्वयक कंचन, डी सी, सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियो को सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें