बोहराकोट में धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने पर केस दर्ज
रामगढ़ के खोपा बोहराकोट में अराजकतत्वों के घर पर धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे युवकों में से एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार चन्द्रशेखर सुयाल पुत्र धर्मानंद सुयाल निवासी रिया बोहराकोट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार शाम छह बजे ड्यूटी से घर जा रहे थे। जब घर के पास पहुंचे तो घर पर बने धार्मिक स्थल पर पांच लोगों को देखा। पूछने पर लड़के धक्का देकर भाग गए।
शोर मचाने पर गांव के राजू दरम्वाल ने मौके से भागे बरेली निवासी पांच युवकों को पहचान लिया और मौके पर बुलाया। पर वह नहीं आए और भागने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने भाग रहे एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने रामगढ़ चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
भवाली थानाध्यक्ष संजय गब्र्याल ने बताया तहरीर के आधार पर चार लड़कों को पकड़ा है। इसमें एक बच्चा था, मुकदमा दर्ज कर कर चारों के बयान लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें