कप्तान ने सड़क पर उतारी 47 टीमें, होली में अब इनकी खौर नहीं

खबर शेयर करें


देहरादून:होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। बता दें कि डीआईजी और जिले के कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने सड़कों पर 47 टीमें उतार दी है।पुलिस ने होली के लिए कमर कस ली है। हर थानें की दो-दो टीम जबकि सीपीयू से 5 टीम समेत कुल 47 टीमों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम कसेगी और कार्रवाई करेगी।
डीआईजी और एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस समेत सभी थाना, सीपीयू पुलिस ने कमर कस ली। शराब पीकर हुडदंग और ओवर स्पीड में वाहन चने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
डीआईजी और एसएसपी खंडूरी ने देहरादून की जनता से अपील की है कि होली के इस पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं। किसी को आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए और पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

More News Updates