ब्रेकिंग 6 बार के लगातार विधायक पूर्व प्रदेश bjp अद्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल हुए होली के एक दिन पहले ही देहरादून रवाना
, हैलीकॉप्टर से हुए देहरादून को रवाना सूत्रों की माने तो होली में कुछ ही दिन पूर्व देहरादून से आये थे डीडीहाट छेत्र वासियो के साथ होली मनाने बिशन सिंह चुफाल जी लेकिंग देहरादून से आलाकमान का फ़ोन आते ही तुरंत एक दिन पहले ही हुए देहरादून को रवाना कुमाऊ का बड़ा चेहरा मने जा रहे हैं चुफाल जी पूर्व में भी बड़ी जिमेदारी निभा चुके हैं चुफाल जी अभी कुमाऊ से मुख्यमंत्री का प्रबल दासदार के तौर पर भी देखा जा रहा हैं हाई कमान उनपर भी मुख्यमंत्री के पद के लिए विस्वास जाता सकता हैं पूछने पर चुफाल जी कहा हैं कि जो भी हाई कमान जिमेदारी देगा उशे पूर्व की भांति पूरी जिमेदारी से निभाएंगे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें