स्वामी प्रसाद के साथ सपा में जाने वाले बृजेश प्रजापति को बड़ा झटका, अब प्रॉपर्टी पर चलेगा योगी का ‘बुलडोजर’
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज हो गई है। भाजपा ने यूपी चुनाव में भारी वोटों से विजय हासिल की, जबकि विपक्ष के चारों खाने चित्त हो गए। बता दें कि जहां भाजपा ने 273 विधानसभा सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं अखिलेश यादव की पार्टी की 125 सीटें ही जीत पाई। इसके अलावा कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। वहीं योगी 2.0 में बाबा का बुलडोजर पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहा है। सीएम योगी के शपथ लेने के साथ अलग-अलग जिलों में बुलडोजर एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर बांदा में चलने वाला है। दरअसल बांदा विकास प्राधिकरण ने सपा नेता बृजेश प्रजापति पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
बता दें कि यूपी चुनाव से एन वक्त पहले बृजेश प्रजापति ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर सपा की साइकिल पर हो गए थे। जिन्हें अखिलेश यादव ने तिंदवारी से चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन बृजेश प्रजापति को चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इसी बीच चुनाव में भाजपा का साथ छोड़ अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होना बृजेश प्रजापति को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। प्राधिकरण द्वारा जारी किए नोटिस में 4 मंजिला मकान और कार्यालय में हुए अवैध निर्माण का ब्यौरा देते हुए 7 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया है। इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि अगर वो 7 अप्रैल तक ब्यौरा देने में असमर्थ होते हैं तो यह इमारतें गिरा दी जाएंगी
बता दें कि है कि बृजेश प्रजापति ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा में शामिल हो गए थे इतना ही नहीं वोटों की गिनती से एक दिन पहले ईवीएम को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे में खुद डीएम की गाड़ी चेक की थी, इस दौरान उनकी डीएम से बहस भी हुई थी।
सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें