यहां रसोई गैस रिसाव से मकान में ब्लास्ट , पांच लोग झुलसे , पढ़िए ऐसे हुआ हादसा

खबर शेयर करें

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से रसोई गैस रिसाव के चलते हुए ब्लास्ट से बड़े हादसे की खबर सामने आई है इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणाई गंगोली तहसील राजस्व ग्राम गुणाकीटान के तोक तपोवन में घनानंद भट्ट के मकान जिसमें किराये पर नेपाली मूल के लोग निवास करते हैं। रात्रि सिलेंडर रिसाव होने के कारण कमरा गैस से भर गया ,मंगलवार सुबह उसमें बिजली का बटन ऑन करते ही तेज विस्फोट के साथ आग लग गई
जिसमें कमला देवी उम्र 32 वर्ष, मान बहादुर उम्र 23 वर्ष शारदा 19 वर्ष, संजना 14 वर्ष, वीरेंद्र 17 वर्ष, कृष्णा 20 वर्ष, संजू 15 वर्ष झुलस गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया था, जहाँ से घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया है। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


इधर ब्लास्ट इतना भंयकर था की मकान के छत में दरारें आने के साथ खिड़की और दरवाजे तक टूट गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा क्षति का आंकलन किया जा रहा है।