आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा के हुए दीपक बलि,सीएम ने दिलाई सदस्यता

खबर शेयर करें

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक बाली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। इससे पहले कर्नल अजय कोठियाल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।


आपको बता दें कि दीपक बाली ने कल ही अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपा था। उन्होंने पद और पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। तभी ये माना जा रहा था कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

वहीं दीपक बाली ने सीएम धामी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।


याद दिला दें कि पिछले कुछ दिनों में आप को दो बड़े झटके लग चुके हैं। इसके पहले राज्य में आप के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
 