बिंदुखट्टा को राजस्व गांव बनाने के लिए भाजपा विशाल शिष्टमंडल अपने सुझाव पत्र के साथ विधायक से की मुलाकात
बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने हेतु आज भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दीपक जोशी जी के नेतृत्व में एक विशाल शिष्टमंडल ने सुझाव पत्र के साथ विधायक माननीय मोहन सिंह बिष्ट जी से मुलाकात की बिंदुखत्ता के जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिंदुखत्ता के हित में निर्वनीकरण करने की कार्रवाई को करने हेतु वह।
राजस्व ग्राम बनाने के संबंध में तथा विद्युतीकरण के रोक के विषय में वार्तालाप की विधायक महोदय द्वारा हर संभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया गया जिसमें. मुख्य रूप से महेश फुलारा जी धर्मेंद्र कोरंगा जी आनंद रावल जी विनोद तंत्रादि जी धन सिंह गढ़िया जी दीवान सिंह जी अर्जुन नाथ गोस्वामी जी सुशील यादव जी संजय भट्ट जी शेर सिंह दानू जी गणेश जोशी जी त्रिलोक सिंह राणा जी गोविंद बल्लभ फुलारा जी नरेश गोस्वामी जी दीपक नेगी जी कमल मिश्रा जी दीपक सुयाल जी सोनू पाण्डे जी राजेंद्र सुयाल जी रमेश नाथ गोस्वामी जी खड़क नाथ गोस्वामी जी बलवंत खोलिया जी अर्जुन भंडारी जी की गरिमामय उपस्थिति रही
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें