बीजेपी के ये स्टार प्रचारक पहुँचे बाजपुर,कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
रिपोर्टर :विशेष शर्मा
स्टेशन- बाजपुर
एंकर : जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोकना शुरू कर दी है। जिसको लेकर बीजेपी और आप ने अपने-अपने स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में उतार चुकी है जिसको लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाजपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दलबदलू प्रत्याशी को मायावी बताया। बता दे कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताक़त झोंक दी है जिसको लेकर अपने अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। जहां कल कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की एक सभा को संबोधित किया था। वही भाजपा के पक्ष में लहार बनाने के लिए बाज़पुर विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुचे। जहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया और आने वाली 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों को दबाने का काम करती है यही कारण है कि आज राहुल गांधी खुद कांग्रेस को डुबोने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी की के नजरिए में चार धाम को उनका परिवारवाद बताया। साथ ही उन्होंने दलबदल करने वाले नेताओं को मायावी बताया है और ऐसे मायावी प्रत्याशियों से जनता को सतर्क रहने की भी अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें