भाजपा के इस नेता का ऑडियो वायरल,पार्टी में मची खलबली

खबर शेयर करें

इंटरनेट मीडिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष की मीडियाकर्मी से हुई कथित बातचीत का आडियो वायरल होने से भाजपाइयों में खलबली मची है। आडियो के वायरल होने के बाद भाजपा की ओर से बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हार की समीक्षा भी की जा रही है। हालांकि, भाजपा जिलाध्यक्ष ने इंटरनेट मीडिया पर ही सफाई देते हुए आडियो में हुई बातचीत की सत्यता को नकारते हुए कहा कि यह आडियो उस समय का है जब पार्टी में टिकटों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी।

गौरतलब है कि चमोली जिले की तीन विधानसभा सीटों में से थराली व कर्णप्रयाग सीट पर तो भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि जिले की सबसे हाट बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट को 2066 मतों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने विजय हासिल की है। चुनावी सरगर्मी पर ब्रेक लगने के बाद इन दिनों अब इंटरनेट मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस आडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष की कथित रूप से एक मीडियाकर्मी से बातचीत हो रही है। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मीडियाकर्मी से विधानसभा चुनावों में बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा की हार व कांग्रेस की बहुमत से जीत का विश्लेषण कर रहे हैं। विधानसभा चुनावों में बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद अचानक इस आडियो के वायरल होने से भाजपा में ही खलबली मची है। हालांकि, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने वायरल आडियो के बाद इंटरनेट मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा संगठन एकजुट है। विपक्ष संगठन में फूट डालने की कोशिश कर रहा है। बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने दूरभाष पर कहा कि राजनीति में इस प्रकार की बातें सामने आती रहती हैं।