भाजपा से परेशान जनता अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने को तैयार – सुमित
उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष व हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा है कि हर एक मुद्दे पर फेल प्रदेश में सत्तारूढ डबल इंजन की सरकार से जनता परेशान है। यहीं कारण है कि आज जनता द्वारा कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी के साथ ही तमाम सवेॅ रिपोर्ट उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रहे है।
सुमित हृदयेश ने विधानसभा में धुंआधार जनसपंर्क के साथ ही कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के साथ नवीन मंडी परिसर में व्यापारियों से मुलाकात की। इसके उपरांत मल्ला गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 और वार्ड 10 में व्यापक जनसंपर्क किया। कैनाल रोड, डॉक्टर कॉलोनी, कुमाऊं कॉलोनी, एकता विहार, गुरु तेग बहादुर रोड, गंगा कॉलोनी, सखावत गंज, नवाबी रोड, स्टेट बैंक के पीछे वाले क्षेत्र, डॉ. मीना साह वाली गली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें