भाजपा को लग सकता करार झटका,बीजेपी के विधायक कर सकते हैं कांग्रेस ज्वाइन
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ युवक शेष रह गया है। वहीं चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगा दी है। इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं।
इसी बीच उत्तराखंड की सियासत में उठापटक का दौर जारी है। उत्तराखंड की राजनीति में दल बल का दौर जारी है। उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस आज बीजेपी को बड़ा झटका देने जा रही है। सूत्र बताते हैं कि लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत आज कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
दरअसल आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी है। जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे। ऐसे में दिलीप रावत की जॉइनिंग आज ही दिल्ली में हो सकती है। आपको बता दें बीजेपी लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति रावत को चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। हरक सिंह रावत को इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है।ऐसे में दिलीप रावत भाजपा के इस फैसले की भनक लगने के बाद से खासे नाराज हैं। बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की है। हरीश रावत से भी उनकी मुलाकात हुई है। ऐसे में कांग्रेस के पास लैंसडाउन से लड़ने के लिए एक मजबूत चेहरा दिलीप रावत के रूप में मिल जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें