भाजपा औऱ एनडीए ने जगदीप धनखड़ को घोषित किया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ को एनडीए और भाजपा का संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए ने एक किसान पुत्र को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। जगदीश धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों को पार करते हुए एक सफल वकील के रूप में अपना करियर बनाया। वह राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक जीवन में भी उनका विधायक और मंत्री के रूप में अहम योगदान रहा है। वर्तमान में धनखड़ 2019 से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पद संभाल रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें