बिंदुखता मैं 8 फीट का अजगर निकलने से घर में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

लालकुआ में बढ़ती गर्मी के चलते क्षेत्र में जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है वही कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता में मंगलवार सुबह 8 फीट लम्बा अजगर सांप निकल गया जिसको देख लोगों में अफरा तफरी मच गई वही लोगों कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने अजगर का सकुशल रैस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।
यहां कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित गोलागेट इन्द्रानगर द्वितीय निवासी नन्दन सिंह के घर में 8 फीट लंबा अजगर सांप देखा गया जानकारी पर आसपास के लोगों को भीड़ लग गई ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन आरक्षी पान सिंह मेहता और वनकर्मी हरीश शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
इधर वन आरक्षी पान सिंह मेहता ने बताया गौलागेट इन्द्रानगर द्वितीय निवासी नन्दन सिंह के द्वारा घर में अजगर सांप देखे जाने की सूचना मिली थी जिस पर हमारी टीम मौके पर पहुंची तो वहां करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया रेस्क्यू के दौरान टीम को 8 फीट लंबा अजगर सांप मिला जिसे पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी के चलते हैं सांपों का निकलने का सिलसिला जारी है ।