बड़ी खबर- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर तदर्थ भर्तियों को निरस्त करने की करी घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की है। देर शाम ही समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी इसके अलावा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने निलंबित कर दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं। समिति ने जांच के दौरान पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं। जिसके उपरांत समिति ने तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई थी। 6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया है। साथ ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने उपनल द्वारा की गई भर्तीयों के साथ ही वर्ष 2016 की 150 पदो पर नियुक्ति, वर्ष 2020 तक की 6 पदों पर नियुक्ति एवं वर्ष 2021 तक की 72 भर्तीयों कुल 228 नियुक्तियों को निरस्त किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें