बड़ी खबर- धामी कैबिनेट बैठक आज, लग सकती है इन मुद्दों पर मोहर
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक अब से कुछ देर में शुरु होने वाली है। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में ये बैठक राज्य सचिवालय में होगी। इस बैठक में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और दिवाली बोनस को लेकर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही महिला आरक्षण को लेकर अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है।
वहीं माना जा रहा है कि स्वामित्व योजना के तहत महिलाओं को सह स्वामी बनाने का फैसला भी कैबिनेट में हो सकता है। वहीं राज्य में सीएम महालक्ष्मी किट योजना का लाभ लड़कियों के साथ ही लड़कों को दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। इसके अलावा विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवा नियमावली में संशोधन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नंदागौरा देवी योजना का लाभ देने का प्रस्ताव तैयार किया है। विभागीय सूत्रों इन दोनों प्रस्तावों के भी कैबिनेट में लाए जाने के संकेत दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें