बड़ी खबर किच्छा उधम सिंह नगर पंजाब के तरनतारन ने टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाला शूटर किच्छा से गिरफ्तार
स्लग:पंजाब के तरनतारन जनपद मे टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाला शूटर किच्छा से गिरफ्तार।
स्थान:किच्छा,ऊधम सिंह नगर।
संपादक ब्यूरो हेड विनोद कुमार अग्रवाल
एंकर:पंजाब के तरनतारन जनपद मे 5 जुलाई को टैक्सी चालक की हत्या करने वाले एक सूटर रोहित चांगल पुत्र राजाराम निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा को शूटर के पास से 315 बोर तमंचा के साथ एसटीएफ एवं किच्छा पुलिस संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शूटर रोहित चांगल ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि मैने अपने साथी आकाश के साथ 5 जुलाई 2022 को ग्राम खेमकरन जिला तरनतारन पंजाब से एक टैक्सी बुक थी जिसका चालक शेरा था, खेमकरन गांव से निकलने ही तरन तारन पंजाब मे ही में ही टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी,हत्या के बाद हम वापस किच्छा आ गए।उन्होंने बताया कि पंजाब के रहने वालें साजन नामक व्यक्ति के कहने पर हम लोगों ने 25 लाख की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था हत्या के बाद पंजाब ने निकलने मे हमें साजन ने ही मदद की थी अरूण नामक व्यक्ति जो बरा,सितारगंज का रहने वाला है उसी ने साजन के कहने पर प्लान बनाया था और पैसे की लालच में हम लोग हत्या के बाद किच्छा आकार छुपे थे।घटना का खुलासा करते हुए एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि एसटीएफ एवं किच्छा पुलिस की संयुक्त कर्रवाई मे पंजाब के तरनतारन जनपद मे 5 जुलाई को टैक्सी चालक की हत्या करने वाले एक सूटर रोहित चांगल गिरफ्तार कर लिया है आरोपी रोहित के पास 312 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है।उन्होंने कहा कि एसएसपी महोदय ने एसटीएफ एवं पुलिस को संयुक्त रूप से 2000 ₹ के ईनाम की घोषणा की है।
बाईट:मनोज कत्याल,एएसपी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें