(बिग ब्रेकिंग) भाजपा का ये बड़ा चेहरा हो सकता है उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री

खबर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरे की तलाश है क्योंकि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं ऐसे में पूर्ण बहुमत की सरकार में पार्टी आलाकमान अब नए मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश कर रही है। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मसूरी से विधायक गणेश जोशी पर दांव खेल सकती है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। विदित रहे कि गणेश जोशी मूल रूप से कुमाऊ के हैं जबकि उनका कार्यस्थल गढ़वाल रहा है ऐसे में दोनों मंडलों के बैलेंस को साधने में पार्टी आलाकमान को सफलता मिल सकती है। तो वहीं इस बार गणेश जोशी लगभग 15000 से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं और अब तक वह 4 बार चुनाव जीत चुके हैं एवं पुराने कद्दावर भाजपा नेता के रूप में उनकी छवि जानी जाती है। गणेश जोशी की बात करें तो वह संघ और संगठन से बेहतर तालमेल बनाए रखने वाले नेता हैं और जनता से उनका पुराना जुड़ाव व लगाव है जिसके चलते प्रचंड बहुमत की सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से भी नवाजा जा चुका है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान उत्तराखंड में गणेश जोशी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश कर सकती है।