भा,ज,पा, से राजेश को टिकिट मिलने पर कार्यकताओं ने मनाया जश्न पड़ा भारी ।देखे वीडियो

खबर शेयर करें


रिपोर्टर,विशेष शर्मा

स्टेशन : उधम सिंह नगर

एंकर : विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलानके बाद अब बीजीपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने पर उधम सिंह नगर के बाज़पुर बीजीपी प्रत्याशी के समर्थक खुशी में चुनाव आचार सहिंता को भूल गए बाज़पुर बीजीपी प्रत्याशी राजेश कुमार के समरठकों ने बड़ी संख्या में बिना अनुमति के रैली की शक्ल में नगर के मुख्य चौक पर एकत्रित होकर ढोल नंगाड़ो से जोर दार स्वागत किया ।

वीओ : आपको बता दें कि जैसी ही उत्तराखंड में बीजीपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की वैसे ही नामित प्रत्याशियों के खुशी की लहर दौड़ आई है। जिसको लेकर विधानसभा बाजपुर में बीजीपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया तब सार्थक सारे नियमों को भूल गए ओर टिकट मिलने के बाद खुश प्रत्याशी समर्थको ने जमकर जश्न मनाया। बाजपुर  में भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार को टिकट मिलने से समर्थकों में उत्साह देखने को मिला, बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भाजपा समर्थकों ने राजेश कुमार का फूल मालाएं डालकर ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी से स्वागत किया। राजेश कुमार समर्थकों ने बिना अनुमति के जुलूस भी निकाला। भगत सिंह चौक पर वाहनो की कतार लग गयी।
जश्न के तुरंत बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अज्ञात बाज़पुर कोतवाली में 15,,20 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 24,,2022 पंजीकृत कर दिया गया

वीओ : जब हमने बाज़पुर चुनाव अधिकारी राकेश  तिवारी से जानकरी लेनी चाही तब उन्होंने कहाँ की इस समय मात्र 5 लोगो को ही अनुमति है यदि इससे ज्यादा एकत्रित होते हैं अब कार्यवाही की जाएगी साथ मे बाज़पुर का मामला सामने आया है जांच कर कारवाहीH की जाएगी

More News Updates