बरेली रोड निर्णायक भूमिका में
पूर्व सीएम हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनावी समर में उतरने से हॉट सीट बन चुकी विधानसभा में बिंदुखत्ता से लेकर चोरगलिया तक क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या का आंकलन करें तो सर्वाधिक मतदाताओं वाली संख्या का क्षेत्र बरेली रोड है लालकुआं विधानसभा सीट के कुल 121439 मतदाता वाली सीट जिसमें 1077 सर्विस वोटर भी शामिल है इसमें से अकेले बरेली रोड के मतदाताओं की संख्या 45763 है ,लालकुआं विधानसभा सीट के अन्य क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या देखें तो बिंदुखत्ता में 35821 मतदाता हैं जबकि लालकुआं में 14643 गौलापार में 17251 चोरगलिया सबसे कम मतदाताओं वाली जगह है जहां मतदाताओं की संख्या 6884 है । इसके अलावा 1077 सर्विस वोटर भी इसमें शामिल है ।
इस सीट पर उत्तराखंड और उत्तराखंडियत के मान सम्मान और स्वाभिमान के बात करने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता डॉ मोहन बिष्ट को मुकाबले में उतार कर हरीश रावत की जबरदस्त घेराबंदी कर दी है डॉ मोहन बिष्ट की लोकप्रियता और उत्तराखंडियत की पहचान हरदा के मैदान में उतरने से पूरे उत्तराखंड की नजर लालकुआं सीट पर है ।
इसके अलावा भाजपा से बगावत कर सियासत के दंगल में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान भी पूरी मजबूती के साथ मैदान में डटे हैं कांग्रेस की बागी संध्या डालाकोटी का प्रचार अभियान भी मुकाबले को रोचक बना रही हैं, निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता ने भी पूरा दमखम लगा रखा है, इसके अलावा आम आदमी पार्टी बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी उत्तराखंड देवभूमि पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन रिपब्लिक पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं इनके अलावा यशपाल आर्य नवीन पंत नाभादास भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें