बनभूलपुरा थाना पुलिस व एसओजी ने पौने दो किलो चरस के साथ दो युवक को पकड़ा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस व एसओजी ने दो युवकों को पौने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक रामनगर व दूसरा धानाचूली का निवासी है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन मे नैनीताल जिला स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष

बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाई की गई। 28 जून की रात्रि दो चरस तस्करों को गिरफ्तारकिया। इनमें राजेश प्रसाद पुत्र सुन्दर लाल, निवासी ग्राम धानाचूली रौल जंगल थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र -19 वर्ष, व विजय विश्वास, पुत्र गौरंग विश्वास निवासी-शिवलालपुर चुंगी पवर्तीय प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे थाना रामनगर उम्र 24 वर्ष को गोला बाइपास रोड वन विभाग बैरियर के ठीक सामने पकड़ा। थाना वनभूलपुरा पुलिस ने इनके के कब्जे से क्रमशः 720 ग्राम चरस व 1.105 किलोग्राम चरस कुल 1 किलो 825 ग्राम चरस बरामद की। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा में 203/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


इस गिरफ्तारी में पुलिस टीम में
*पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक नन्दन सिह एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक सादिक हुसैन कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, मुन्ना सिह (थाना बनभूलपुरा) अशोक रावत, एसओजी, कुन्दन कठायत एसओजी, भानू प्रताप एसओजी शामिल थे।