बाजपुर यहां शहीद ए आजम भगत सिंह का 115 वां जन्मदिवस यूनियन एकता उग्राहा उत्तराखंड के द्वारा बनाया गया।
स्लग,यूनियन एकता उग्राहा उत्तराखंड के द्वारा मनाया गया शहिद ए आजम भगतसिंह का 115 वां जन्म दिवस ।। लोकेशन,,बाजपुर रिपोर्टर,, विशेष शर्मा ।एंकर, भारतीय किसान यनियन,एकता, उग्राहा द्वारा भगत सिंह के जन्म दिवस पर अनाज मंडी बाजपुर किसान भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन पर अपने विचार रखे भगत सिंहने जिस देश के लिए कुर्बानी दी आज उस देश मे तुच्छ मानसिकता के लोग उनको हिंसक और आतंकवादी तक कह रहे है जो बहुत शर्मनाक है ,किसान यूनियन उग्राहा के प्रदेशाध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा ने कहा कि भगत सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है उन्होंने जैसे आजाद भारत का सपना देखा था वैसा भारत नही दिखाई दे रहा है उन्होंने साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी किन्तु वर्तमान सरकारें साम्राज्यवाद को बढ़ावा दे रही है, इस अवसर पर भगत सिंह परिवार की 2 सदस्यों जितेंद्र कौर उनकी पौत्र वधु तथा प्रपौत्र बहु को सम्मानित किया गया , शहीद भगत सिंह के भाई के वंशज बाजपुर क्षेत्र में ही रहते हैं बाजपुर के लिए यह सौभाग्य की बात है साथ ही भगत सिंह चौक पर सभी ने भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस दौरान शहीद भगत सिंह के मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लिया गया वाइट,,,1 , बल्ली सिंह चीमा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ,एकता , उग्राहा ।। वाइट,,2, जितेंद्र कौर,,उनके पोते की बहू ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें