बाजपुर ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर एसडीएम का किया घेराव

खबर शेयर करें

शौका नगला के ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर एसडीएम का किया घेराव

बाजपुर।भीषण गर्मी के चलते समय पे बरसात ना होने के कारण वाटर लेवल नीचे गिर जाने के कारण फसलों एवं पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।जिसको लेकर वाटर ओवर टैंक निर्माण कराते हुए पानी के कलेक्शन ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दर्जनों आक्रोशित महिलाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आरसी तिवारी एवं जल संस्थान के एई बदरे आलम का घेराव कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। राजस्व ग्राम शौका नगला में वर्ष 1999- 2000 में पेयजल योजना के अंतर्गत वाटर टैंक का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में पेयजल योजना के ट्यूबवेल सूख जाने खराब हो जाने पर ठीक नहीं कराया गया।वाटर लेवल नीचे गिर गया है उसके बावजूद भी पेयजल योजना द्वारा नया वाटर टैंक निर्माण नहीं कराया जा रहा है।जबकि नया वाटर टैंक जल संस्थान द्वारा पास भी करा दिया गया है।कार्यदाई संस्था जल संस्थान रुद्रपुर को इस मामले से अवगत कराया जा चुका है।इस ग्राम सभा में लगभग 5 से 6 गांव आते हैं और 250 परिवार इस ग्राम में निवास करते हैं।ग्राम शोका नगला के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग 74 गुजरता है जिसकी वजह से बड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

वाइट- आरसी तिवारी-एसडीम बाजपुर

वाइट- मनिंदर सिंह सनी-बाजपुर