(बाजपुर उत्तराखंड)सावित्री देवी का ब्लेड से गला रेत कर हत्या करने वाले नूर हसन को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
बाजपुर के ग्राम कनोरा में सावित्री देवी का ब्लेड से गला रेत कर हत्या करने वाले नूर हसन को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार भेजा जेल
बाजपुर कोतवाली में काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने ग्राम कनोरा में हुई महिला के हत्या का किया खुलासा बाजपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम कनोरा में महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है ठेकेदार ही महिला का हत्यारा निकला है।पुलिस द्वारा 2 दिन में ही महिला की हत्या का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया है।एसपी अभय प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की ग्राम कनोरा निवासी सावित्री 28 मई को सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकली थी।घर वापस नहीं आने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सावित्री देवी का गन्ने के खेत में अर्धनग्न शव मिला था। घटनास्थल पर फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड एसओजी टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए। घटनास्थल के आसपास नशा करने वाले संदिग्धों से पूछताछ की गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नन्हे ठेकेदार व सावित्री को एक साथ मोटरसाइकिल पर चौक पर देखा गया था। 28 मई के सुबह 9:00 बजे मृतक सावित्री एवं ठेकेदार नूर हसन के बीच ग्राम कनोरा में झगड़ा हुआ था जिस पर लोगों ने डांट कर भगा दिया था।सीसीटीवी फुटेज में नन्हे ठेकेदार को महिला की हत्या में सम्मिलित होना प्रतीत हुआ। पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा उसको उठा लिया गया। जिसमें ठेकेदार नूर हसन उर्फ नन्हे ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया की। लगभग 10 वर्षों से ठेकेदार और मृतक सावित्री देवी के बीच अवैध संबंध थे सावित्री द्वारा अन्य लोगों से कांटेक्ट में आने पर ठेकेदार ने उसके साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर टीले की 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा दिया। जिसमें सावित्री के सर तथा गले के नीचे चोट आई और बेहोश हो गई इसी दौरान उसने ब्लेट लाकर उसका गला काटा फिर उसके शव को झाड़ियों से ढक कर अपने घर चला गया साथ में मृतक का मोबाइल पर्स अपने हाथ ले गया। मृतक के चप्पल चुड़ी कपड़े के टुकड़े घटनास्थल के पास छुपा दिए घटनास्थल को दूसरा रूप देकर पुलिस को गुमराह करने का षड्यंत्र रचा।अभियुक्त द्वारा शातिराना अंदाज में मृतक के फोन को अपने पास रख कर 29 मई की सुबह 8:00 बजे तक चलाया और उस पर आ रही सभी इनकमिंग कॉल उठाई और उस पर महिला व बच्चे की आवाज बनाकर लोगों को भ्रमित कर बात कर रहा था।अभियुक्त नन्हे ठेकेदार को हिरासत में लेने पर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सभी उपकरण सहित मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। महिला के नाक कान से जेवर गायब होने की भी चर्चा है । बाज़पुर से विशेष शर्मा की रिपोर्ट
वाइट- अभय सिंह -एसपी बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें