बाजपुर चोरों ने ठंड से बचने के लिए हीटर और मनोरंजन के लिए एलईडी चुराई पुलिस ने किया खुलासा
चोरों ने ठंड से बचने के लिये हीटर और मनोरंजन के लिए LED की चोरी की। रिपोर्टर,, विशेष शर्मा बाजपुर, दिनांक 27/ 12/2022 को वादी मुकदमा आरिफ हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड नंबर 5 मुड़िया पिस्तौर बाजपुर कोतवाली बाजपुर जिला उधमसिंहनगर हाल दुकानदार सेख इलेक्ट्रिकल्स रामराज रोड बाजपुर ने थाना हाजा पर अपनी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हेलोजन हीटर चोरी किए जाने बाबत तहरीर दी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा f.i.r. नंबर-601/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना एसआई देवेंद्र मनराल के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना त्वरित सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 28/12/2022 को वादी मुकदमा की दुकान से चोरी हुए हीटर तथा कोतवाली बाजपुर क्षेत्रा अंतर्गत नानक मोबाइल स्टोर से चोरी हुए एलइडी टीवी 32 इंची टीसीएल कंपनी के साथ बेरिया रोड पर धनसारा जाने वाली सड़क रेलवे पटरी के पास से दो अभियुक्त क्रमशः 1- सोनू पुत्र नन्हे निवासी लखनपुर मंदिर के पास बाजपुर उधमसिंहनगर उम्र 20 वर्ष व 2-अभियुक्त राजन सिंह पुत्र काशीराम निवासी लखनपुर नया गांव बाजपुर उम्र 22 वर्ष से चोरी किये गए सामान हैलोजन हीटर व एलईडी टीवी बरामद कर दोनों अभियुक्त गणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम धामी, एसआई देवेंद्र सिंह मनराल, कॉन्स्टेबल 1103सीपी जगदीश कोठियाल ,व कांस्टेबल 138 मनोज कुमार मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें