बाजपुर चोरों ने दो घरों की दीवार काटकर चोरी को अंजाम दिया हजारों की नकदी और गहने चोरों ने उड़ाए
स्लग : चोरों ने दो घरों की काटी दीवारें
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में चोरों ने एक ही रात में दो घरों की दीवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दो घरों में हुई चोरी की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरा निवासी मोहम्मद हसन अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे था कि अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से दीवार काटकर घर में रखी 1 किलो चांदी, डेढ़ तोला सोना और 5000 रुपए की नकदी चोरी कर ली। वही ग्राम कनोरी में अज्ञात चोरों ने अबरार अली के घर को भी निशाना बना डाला। जहां चोरों ने अबरार अली के घर में सेंध लगाकर 50 हजार की नगदी, 2 तोले सोने के जेवर, 1 जोड़ी चांदी की पायल और 2 जोड़ी चांदी के बिछुए चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी लगते ही परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रविवार को पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने मौका मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दो घरों में चोरी का मामला संज्ञान में आया है जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट : प्रवीण कोश्यारी ……………. कोतवाल बाजपुर संपादक हीरो विनोद कुमार अग्रवाल।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें