बाजपुर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा
स्लग : चोरी का खुलासा
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : केलाखेड़ा थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि केलाखेड़ा निवासी दीपक राणा ने बीते दिनों पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम गणेशपुर स्थित उसके फार्म हाउस से उसके नौकर रामकिशोर ने ट्रैक्टर ट्राली, 10 बकरी, एक इनवर्टर, 2 बैटरी, 2 मुर्गी, 4 चूजे, 2 सिलेंडर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से राम किशोर और दलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वही घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और काफी पूछताछ के बाद घटना का त्वरित खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है और साथ ही दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
बाइट : वंदना वर्मा …………. सीओ बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें