बाजपुर पुलिस ने यहां बाइक चोरी का किया खुलासा
स्लग : बाइक चोरी का खुलासा
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को युवक की निशानदेही पर चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बाजपुर कोतवाली में बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि बाजपुर की दोराहा चौकी पुलिस को सूचना मिली की लेवड़ा पुल के समीप एक युवक चोरी की बाइक के साथ घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजकशोर बताया है। वही पलिस द्वारा युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके द्वारा अन्य स्थानों से चोरी की गई 4 अन्य बाइक केला खेड़ा के ग्राम विजय रामपुरा स्थित उसके घर पर खड़ी है। पुलिस ने राजकिशोर की निशानदेही पर 4 चोरी की अन्य बाइक बरामद कर ली। वहीं पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशा करने का आदी है और बाइक चोरी कर वह सस्ते दामों पर मजदूरों और कबाडियो को बेच देता है।
बाइट : भूपेंद्र सिंह भंडारी ………… सीओ बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें