बाजपुर। एक बार फिर बोतल से बाहर आया NH 74 घोटाले का जिन्न

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
: बाजपुर

एंकर : बाजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों ने एनएच 74 घोटाले को लेकर नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। वही आक्रोशित लोगों ने एनएच 74 घोटाले की जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। साथ ही आक्रोशित लोगों ने बाजपुर के नवनियुक्त विधायक यशपाल आर्य पर घोटाले में लिप्त होने का भी आरोप लगाया। बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर एनएच 74 का जादुई जिन निकलकर सामने आ गया है। इसी के चलते बाजपुर के रामलीला मैदान में भाजपा कार्यकर्ता और किसान एकत्र हुए। जहां से लोगों ने एनएच 74 घोटाले की जांच की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला। जिसके उपरांत आक्रोशित लोगों ने तहसील कार्यालय में वर्तमान विधायक यशपाल आर्य पर एनएच घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेंद्र सनवाल को सौपा। इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी के भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में एनएच 74 हाईवे के निर्माण में घोटाला किया गया था जिसमें यशपाल आर्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आज भी किसानों की खतौनियों किसानों को नहीं मिल पा रही है और किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से एनएच 74 घोटाले की जांच की मांग की है।