बाजपुर एनसीसी कैडेट्स ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली।
स्लग : जागरूकता रैली
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर इंटर कॉलेज से एनसीसी कैडेट्स ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान रैली का शुभारंभ बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बता दें कि नशे का प्रकोप युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नया सवेरा समिति द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते नया सवेरा समिति के पदाधिकारियों ने बाजपुर इंटर कॉलेज से एनसीसी कैडेट्स के साथ नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान रैली का शुभारंभ बाजपुर एसडीएम राकेश तिवारी और सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान नया सवेरा समिति के अध्यक्ष प्रमोद राजहंस ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नया सवेरा समिति युवाओं को जागरूक करने का काम कर रही है, जिससे युवा नशे से दूर रहकर देश को नई दिशा की ओर ले कर जा सके। वही बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला करने का काम कर रहा है। ऐसे में युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है और इस तरह की रैलियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक किया जा सकता है।
बाइट : राकेश चंद्र तिवारी ………. एसडीएम बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें