बाजपुर स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद भी चिकित्सकों की नियुक्ति ना होने पर आप कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
लोकेशन बाजपुर रिपोर्टर विशेष शर्मा स्लग स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के 40 दिन पूरे होने के बावजूद बाजपुर चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति ना होने पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन एंकर, बालपुर राजकीय चिकित्सालय जो अब जिला उप चिकित्सालय घोषित होने के बावजूद भी चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है इसी कारण बाजपुर चिकित्सालय मात्र एक रेफर सेंटर बनकर रह गया है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत के बाजपुर आगमन पर इस विषय को उनके समक्ष रखा गया मंत्री महोदय द्वारा बाजपुर चिकित्सालय में चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था एवं अन्य कमियों को दूर करने हेतु 40 दिन का समय दिया गया था रावण के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 40 दिन के अंदर चिकित्सकों की नियुक्ति एवं अन्य सुविधाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी इस विषय को लेकर आप पार्टी द्वारा प्रतिदिन चिकित्सालय में सरकार एवं प्रशासन को जगाने के लिए बैनर लगाकर प्रतिदिन अवगत कराया जाता रहा की अब आश्वासन के कितने दिन शेष हैं परंतु शासन प्रशासन एवं स्थानीय भाजपा वह अन्य नेताओं द्वारा कोई सुध नहीं ली गई परिणाम स्वरूप आज 40 दिन पूरे होने पर भी चिकित्सालय में कोई नियुक्ति या सुधारना होने पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सालय में धरना दिया गया तथा सरकार की वादाखिलाफी के लिए आलोचना की गई उपरोक्त धरना प्रदर्शन को किसान नेता जगतार सिंह बाजवा द्वारा भी स्थल पर आकर समर्थन दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस मुहिम के संयोजक श्री अरुण शर्मा जगतार सिंह बाजवा सुनीता टम्टा राजेंद्र सिंह बेदी , शेख मोहम्मद आरिफ जुनैद वारसी सतविंदर सिंह निक्कू दीपक पांडे राजकिशोर माया देवी योगेश सैनी पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें