बाजपुर चकरपुर गांव में अचानक बारिश से बाढ़ का मंजर देखने को मिला
स्लग- ग्राम चकरपुर में आयी बाढ़ से मचा हड़कंप ।
रिपोर्टर- बिशेष शर्मा
स्टेशन- बाजपुर
एंकर- बाजपुर की सीमा से लगे चकरपुर गाँव में अचानक से बाढ़ का मंजर देखने को मिला। बता दें कि सुबह हुयी मूशलधार वर्षा से लेवडा नदी का पानी का जल स्तर बढ़ गया जिसका अधिकांश पानी गाँव चकरपुर के वीच से निकलने वाली नहर में आ गया। जिससे आस पास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया।
बता दें कि सुबह हुयी अचानक वर्षा से लेबड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे नदी का पानी गाँव के वीच से होकर जाने वाली नहर में आ गया। अचानक से आयी बाढ़ को देखकर लोगो में हड़कंप मच गया।अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया। खेतों में पानी भरने से फ़सलें ख़राब हो गई । घरों के अंदर रखा सामान ख़राब हो गया । इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत घर के समीप लेबडा नदी के मार्ग में एक पुराना पुल बना हुआ है जो की धनसारा ओर चकरपुर को आपस में जोड़ता है जिस पुल की ऊँचाई अत्यधिक कम है । नदी में पानी आने पर पुल में लकड़ी ओर कचरा आदि फँसने से पानी का बहाव रुक जाता ओर सारा पानी गाँव की ओर चला जाता है । ग्रामीणों की काफ़ी लंबे समय से माँग रही है कि इस पुलिया का पुनर्निर्माण कराया जाए जिससे कि वहाँ के लोगों को लेवडा नदी में आने वाले पानी से आयी बाढ़ से जूझना न पड़े।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आज जैसे ही नदी का जलस्तर बढ़ा और पुल में कचरा फँसने से वहाँ का पानी गाँव की तरफ़ जाने लगा तब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी कि पूल में कचरा फँसने से पानी लोगों के गांवों में भर रहा है जल्द ही जे सी वी भेज कर उचित जल निकासी की व्यवस्था की जाए लेकिन जे सी वी को आने में तीन से चार घंटे का समय लग गया।इस दौरान आस पास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। इस दौरान ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के ख़िलाफ़ काफ़ी ग़ुस्सा दिखाई दिया एवं जल्द ही इस पुल को बनवाने की माँग की।
वाइट- शमीम सैफी………………….. पीड़ित ग्रामीण, चकरपुर
अफ़सर अली…………………..ग्रामीण , चकरपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें