बाजपुर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
स्लग : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर चीनी मिल के समीप स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने संयुक्त रूप से किया। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते बीते 2 वर्षों से ब्लॉक स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा रही थी। कोराेना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी के चलते बाजपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, खो-खो, लोक संस्कृति, अंताक्षरी, मानचित्र, सुलेख सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के विभिन्न विद्यालयों से करीब 200 बच्चों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बाइट : भास्करानंद पांडे ………… खंड शिक्षा अधिकारी, बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें