बहुजन समाज पार्टी से ठोकी ताल

खबर शेयर करें


रिपोर्टर-दीपक चौहान
स्थान – जसपुर

एंकर- जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में लगतार राजनीति में उठा पठक होते नजर आ रही है बता दें कि बीते दिनों अजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये अपनी ही पार्टी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था। दरअसल अजय अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी में अपना टिकट कटने के बाद पार्टी छोड़कर निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही थी। आज उन्होंने नया कदम बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो पार्टी व अजय अग्रवाल के बीच हुई बातचीत में सकारात्मक संकेत मिले है। माना जा रहा है कि वह जसपुर से बसपा प्रत्याशी हो सकते हैं।

वी ओ -उधर, बसपा प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह ने कहा कि आज बीस प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। इसके बाद अजय अग्रवाल के नए कदम से जसपुर की राजनीति में हलचल मच गई है।बता दें कि करीब चार दशक पूर्व से राजनीति कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। लगातार 40 वर्ष पार्टी में सेवाएं देने के बाद टिकट कट जाने पर उन्होंने पार्टी की नीतियों को गलत बताकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें ‘आप’ की टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी का झंडा थमा दिया था। टिकट की आस पूरी ना होने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 62-विधानसभा क्षेत्र जसपुर से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। एक सप्ताह पूरा भी नहीं हुआ कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर जसपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद का चुनाव लड़ने हेतु अपनी टिकट की मांग को रखा है