टिहरी में बादल फटा, क्षेत्र को जोड़ने वाली तीन पुलिया भी बही  

खबर शेयर करें
  •  

टिहरी। विगत दिनों देहरादून के मालदेवता क्षेत्र मे हुए नुकसान से अभी राज्य उबरा भी नही था कि टिहरी से बादल फटने की सूचना आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के घनसाली में नैलचामी गाँव मे बुधवार तड़के 6 बजे बादल फटने की सूचना आ रही है। बादल फटने से उफान पर आए बरसाती गदेरों ने नैलचामी में भारी तबाही मचाने के साथ पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बादल फटने से क्षेत्र को जोड़ने वाली तीन पुलिया भी बह गई है। घटना की जानकारी मिलते है प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जनहानी की कोई सूचना नही मिली है।