बाजपुर नाबालिग के साथ दुराचार करने वाला बाबा गिरफ्तार
स्लग : दुराचारी बाबा गिरफ्तार
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति की तहरीर पर उसके पुत्र के साथ अनैतिक करने के आरोप में एक बाबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। जबकि पुलिस ने नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि बाजपुर कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि कालाढूंगी के ग्राम खेड़ा खान निवासी बाबा गणेश दत्त उसके नाबालिग पुत्र को पढ़ाई के बहाने कुछ समय पूर्व घर से ले गया था। पीड़ित पिता ने बताया कि जब वह अपने पुत्र से मिलने के लिए पहुंचा तो उसके पुत्र ने उसे सारी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी बाबा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर बाबा गणेश दत्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए बाबा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपी बाबा को न्यान्याया भेज दिया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी बाबा को न्यायालय भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बाइट : वंदना वर्मा …………… सीओ बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें