यहां राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया,देखे वीडियो

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : सुल्तानपुर पट्टी के एसएन शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्वास्थ्य मेले में मौजूद चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी जनपदों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य एक छत के नीचे लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है।

इसी के चलते सुल्तानपुर पट्टी के एस एन शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके उपरांत राजेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और लोगों से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान शिविर में महिला, बाल, हड्डी, नेत्र, चार्म रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे। जहां शिविर में पहुंचे लोगों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान शिविर में लोगों को निशुल्क जांचे और दवाएं वितरित की गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहां की प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर उपचार मिल सके। वही सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य एक छत के नीचे लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है जिसका क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा।