विधानसभा चुनाव: लड़की हूं लड़ सकती हूं: आखिर रातों रात क्या हुआ इस स्लोगन का?

खबर शेयर करें

प्रियंका गांधी ने लगभग 2 महीने पहले एक सभा में मंच से नारा दिया था प्रियंका गांधी की आवाज को बुलंद करें, जो पीछे महिलाएं बैठी है और जो आगे महिलाएं बैठी है और जहां तक मेरी आवाज आ रही है मेरी आवाज को गौर से सुनें, मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, वह नारा आज कहां गया?
लाल कुआं विधानसभा से कांग्रेस ने 2 दिन पूर्व गौलापार निवासी संध्या डालाकोटी को महिला प्रत्याशी के रूप में अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, जिसमें की प्रियंका गांधी का अहम रोल था लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दो ही दिन में प्रियंका गांधी के स्लोगन लड़की हूं लड़ सकती हूं कि हवा निकल गई। ऐसा शायद ही पहली बार देखने को मिला कि राष्ट्रीय पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद जनता के दबाव में किसी भी प्रत्याशी का टिकट कैंसिल कर किसी दूसरे प्रत्याशी को दिया जाए। जानकारों की माने तो यह एक बहुत ही गलत परंपरा की ओर पार्टियों के जाने का इशारा कर रही है।
शायद लाल कुआं विधानसभा में संध्या डालाकोटी का टिकट काटे जाने को बीजेपी बहुत ही इत्मीनान से कैश करा सकती है क्योंकि स्लोगन था मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं उसे कांग्रेस हाईकमान ने बहुत ही बुरी तरह नकार दिया महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का टिकट काटकर।


वैसे तो हरीश रावत हरदा राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और देखते हैं कि आने वाले दिनों में वह विधानसभा चुनाव में कैसे अपनी बिसात बिछाते हैं?
अगर देखा जाए तो उन्होंने कहीं ना कहीं लाल कुआं विधानसभा में पार्टी के अंदर चल रहे बगावत पार्ट वन और बगावत पार्ट 2 को थाम लिया है लेकिन इस बगावत को थामकर वह इसे वोटों में तब्दील करने में कितना कामयाब होते हैं आने वाले दिनों में यह एक दिलचस्प विषय होगा?


वहीं दूसरी ओर भाजपा के डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट भी पार्टी से टिकट लाने में कामयाब रहे, और वह इसे कैसे भुनाते हैं वह तो आने वाला दिन ही बताएगा।

हरदा बनाम मोहनदा लालकुआं सीट पर रोमांचक मुकाबला,
हल्दूचौड़।विधानसभा चुनाव 2022 में सूबे की सबसे हॉट सीट बन चुकी लालकुआं में मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है। इस सीट कांग्रेस के खेवनहार हरदा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी इस विधानसभा के अच्छे खासे जनाधार वाले नेता पंचायत चुनाव में भाजपा कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों को धूल चटाकर निर्दलीय जीतकर जिलापंचायत सदस्य बने मोहन सिंह बिष्ट पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस द्वारा कई दिनों से किये जा रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को दरकिनार कर हरीश रावत को लालकुआ से मैदान उतारने का फैसला किया है ऐसे में यह सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा हॉट सीट हो गयी। यहां मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की संभावना दिख रही हैं।