प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने जहर खाकर दी जान, कार में मिला मृत
उत्तरकाशी। यहां जिला मुख्यालय के समीप उजेली क्षेत्रांतर्गत एक युवक का शव कार में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि युवक प्रेमिका से मिलने नैनीताल से उत्तरकाशी आया था। प्रेमिका किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के उजेली क्षेत्र स्थित पार्क में खड़ी एक कार में संदिग्ध अवस्था में युवक पड़ा मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। युवक के पास मिले कागजों से उसकी पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओखल कांडा नैनीताल के रुप में हुई। पुलिस के अनुसार भूपेश के मोबाइल पर एक फोन आया था, जिसने स्वयं को भूपेश का भाई सूरज बताया और कहा कि भूपेश का उत्तरकाशी में किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवती सरकारी विभाग में कार्यरत हैं और हाल में ही उत्तरकाशी में स्थानांतरण हुआ है। अपनी प्रेमिका से मिलने वह नैनीताल से उत्तरकाशी आया था लेकिन युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर उसने जहर खा लिया। यह जानकारी भूपेश ने उसे बुधवार रात्रि करीब 11 बजे दी थी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मृत भूपेश के शव का पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें