चोरी किये हुये मय माल (बैटरी) सहित अभियुक्त गिरफ्तार
रामनगर।यहां आज वादी आनंद सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी खुशालपुर बुक्सा कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल मय अनमोल पुत्र जयप्रकाशके उपस्थित थाना आकर एक तहरीर बावत खुद के डंपर की बैटरी चोरी करने तथा मौके पर चोरी किये हुये मय माल( बैटरी) व मय अभियुक्त अनमोल पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम रेटा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत अभियुक्त अनमोल पुत्र जयप्रकाश निवासी रेटा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को स्वयं पकड़कर कोतवाली रामनगर में लाकर दाखिल किया।
अभियुक्त को पुनः हिरासत पुलिस कर माल मय मुलजिमान के आधार पर अभियुक्त अनमोल उपरोक्त के विरूद्व कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्याः-285/2022 धारा 379/411 भादवी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
जनपद में लगातार चलाये जा रहे अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के तहत आज राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार उ0नि0 गगनदीप सिंह, थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान भीमपुरी गेट कमोला के पास से अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र महेश चन्द व सुनील कुमार पुत्र दलीप चंद निवासी भीमपुरी कमोला ,थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल के कब्जे से 45 पाऊच अवैध कच्ची शराब को मोटरसाइकिल संख्या डी0एल0-3एसबीजेड-2785 में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरूद्व थाना कालाढुंगी में मुकदमा अपराध संख्या-125/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें